उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन की फिर बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मदरसों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन ने हल्द्वानी नगर क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित मदरसों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान 18 मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए, जिनमें से 13 मदरसों को मौके पर ही सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वतखोर पटवारी का ऑडियो, सस्पेंड

बनभूलपुरा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। तनावपूर्ण माहौल के बावजूद विरोध की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई और अभियान शांतिपूर्वक संपन्न रहा। शाम होते-होते सुरक्षा के मद्देनजर अभियान अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया।

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सोमवार को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों की सर्वे एवं जांच का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अधिकतर अवैध मदरसे मस्जिदों के समीप या रिहायशी इलाकों में संचालित हो रहे थे।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक का नया ड्रामा: यूकेएसएसएससी की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर में गैर पंजीकृत व अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रशासनिक टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में सर्वे और सीलिंग की कार्रवाई कर रही हैं।

यह भी पढ़ें -  गोलियों की गूंज से दहला कॉलेज, SSP ने उठाया बड़ा कदम – तीन पुलिसकर्मी निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group