उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

हादसाः यहां खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। यहां से एक हादसे की खबर सामने आई है। सड़क के किनारे खड़े युवक की गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ को ब्यासी के पास गूलर क्षेत्र में एक युवक के गहरी खाई में गिरने की सूचना दी। इस पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। टीम ने रोप की सहायता से खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनायी, परन्तु उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें -  धार्मिक आस्था से जुड़ी तकनीकी पहल, केदारनाथ में लगे एलसीडी स्क्रीन से जुड़ेंगे भक्त

टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाला गया और शिनाख्त एवं अन्य अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की उक्त व्यक्ति खाई के किनारे खड़ा था और अचानक पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लाल सिंह राणा निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनावों की तैयारी तेज़, अधिनियम में संशोधन को मिली हरी झंडी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24