उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में फिर हादसाः डंपर खाई में गिरने से चालक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा सामने आया है। गढ़वाल मंडल के टिहरी जनपद में देर रात हुए इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थत्यूड़ मोटर मार्ग पर बंदरकोट से करीब दो किलोमीटर आगे उस समय हुआ जब एक डंपर वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर (नंबर: UK16 CA 0375) रात करीब 12 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क की सुरक्षा दीवार (रिटेनिंग वॉल) अचानक बैठ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने 16वें वित्त आयोग से की बैठक, उत्तराखंड की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा

हादसे में डंपर चालक रितेश, पुत्र रघुदास, निवासी ग्राम बागी (जौनसार) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त आस-पास मौजूद अन्य वाहन चालकों ने रितेश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन शव डंपर के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था, जिससे बचाव संभव नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में स्कूलों की गड़बड़ जांचेंगे अफसर, लापता शिक्षकों की होगी छुट्टी

सूचना मिलते ही 112 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर में कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी, एसडीआरएफ डाकपत्थर, और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -  उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशः  गौलापार में डिग्री कॉलेज के लिए जल्द चिन्हित करें भूमि 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group