उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

आदि बद्री मार्ग में खाई में गिरा वाहन, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चमोली आदि बद्री मार्ग में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद शव को स्थानीय पुलिस को सौंपा गया।

जानकारी के अनुसार रविवार को वाहन संख्या- यूके07टीबी-5679 कर्णप्रयाग से गैरसैंण मार्ग पर जा रहा था। इस बीच अचानक आदि बद्री मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद जिला नियंत्रण कक्ष चमोली ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

जहां पर रेस्क्यू टीम उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर 250 मीटर नीचे गिरे वाहन से रोप द्वारा शव को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकलपिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम बचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24