उत्तराखण्डएक्सीडेंटपिथौरागढ़

अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। यहां सोमवार की प्रातः दर्दनाक हादसा हो गया। बारात से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। 

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दुकान में लगी भयंकर आग, दमकल वाहनों ने पाया काबू

हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय नैनोटेक्नोलॉजी सम्मेलन में वैज्ञानिकों ने किए शोध साझा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24