ठगों का नया हथकंडा- रिश्तेदारी बताकर कर ली लाखों की ठगी
हल्द्वानी। ठगों ने नया हथकंडा अपना कर स्वयं को रिश्तेदार बताकर साइबर ठग ने हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से 1 लाख 65 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हल्द्वानी के माधवपुरम आरटीओ रोड निवासी आनंद बल्लभ उपाध्याय ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रुद्रपुर में दी गई तहरीर में बताया है कि गत एक फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने स्वयं को उनकी रिश्तेदार का पति बताते हुए कहा कि उसका दोस्त अस्पताल में भर्ती है, जिसका ऑपरेशन होना है।
कॉलर की बात पर विश्वास कर आनंद बल्लभ ने अलग-अलग क्यू आर कोड के माध्यम से उसे एक लाख 65 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब उन्होंने संबंधित रिश्तेदार से फोन करके जानकारी ली, तो उन्हें धाखाधड़ी होने का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।