उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

युवकों के बीच हुआ मामूली विवाद, ठेली संचालक को उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। ठेली में बहस के दौरान युवक ने अंडे पर मुक्का मार दिया। इसे लेकर उपजे विवाद में ठेली संचालक की बाल्टी से हमला कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार स्वामीनाथ का बेटा आकाश उर्फ ​​चारू रूड़की के वेस्ट अंबर तालाब में रहकर रूड़की टॉकी के पास अंडे बेचता था। मंगलवार शाम करीब साढ़े दस बजे कुछ युवक गारी पहुंचे और उसे परेशान करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने आकाश की पिटाई कर दी। इसी बीच कथित तौर पर युवक ने पास में रखी बाल्टी से आकाश पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करें:  उपराष्ट्रपति 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सिविल पुलिस ने आकाश को सिविल अस्पताल रूड़की में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जबरदा थाना क्षेत्र के बिंदुकाडेक गांव निवासी अभिषेक और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24