भाजपा संभाग कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सक्रिय सदस्यता अभियान की बैठक।
हल्द्वानी –
भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में सक्रिय सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला बैठक संपन्न हुई जिसमें सांसद अजय भट्ट , विधायक नैनीताल सरिता आर्या ,विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट एवं विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा मौजूद रहे ।
नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में नैनीताल जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष , महामंत्री ,सदस्यता अभियान सहयोगी समेत प्रदेश , जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यशाला में भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने बताया संगठन पर्व सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में ऑनलाइन माध्यम से प्राथमिक सदस्य बनाए जाने के बाद अब कार्यकर्ताओ को प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम दो सक्रिय सदस्य बनाने हैं , किसी भी कार्यकर्ता को सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 50 प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे , प्रदेश महामंत्री ने कहा बूथ कमेटी , मंडल स्तर , जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर की कमेटियों में किसी भी पद के लिए कार्यकर्ता को पार्टी का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है जिसके लिए निर्धारित प्रारूप को पूर्ण रूप से भरने एवं नमो एप पर माइक्रो डोनेशन करने वाले कार्यकर्ता को ही सक्रिय सदस्य माना जायेगा ।
विशेष रूप से सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला का जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने अभिनंदन करते हुए कहा पिछले प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक प्रदेश भर में ऑनलाइन माध्यम से 18 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए गए हैं और 2 लाख ऑफलाइन सदस्य बनाने के आंकड़े प्राप्त हुए हैं जो अभी आने वाले दिनों और बड़ेंगे । उन्होंने कहा आगामी 30 अक्तूबर तक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाएंगे जिसके लिए निर्धारित 50 प्राथमिक सदस्यों का चयन सर्वप्रथम अपने बूथ से उसके उपरांत अपनी विधानसभा से बनाने होंगे ।
सदस्यता के आधार पर विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का कार्यकर्ता होने के नाते सांसद अजय भट्ट ने कहा उन्होंने भी घर घर जाकर सदस्यता अभियान में सदस्य बनाए । भारतीय जनता पार्टी में कोई व्यक्ति किसी पद पर हो सर्वप्रथम वह पार्टी का कार्यकर्ता है , संगठन एवं सरकार में किसी भी पद के लिए उसकी योग्यता भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता है ,जो अभियान आगामी दिनों में चलाया जाना है ।
कार्यशाला में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ,सांसद अजय भट्ट ,जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना , विधायक मोहन सिंह बिष्ट ,विधायक सरिता आर्या ,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , अध्यक्ष मंडी परिषद अनिल कपूर डब्बू ,पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल , खीमा नन्द शर्मा , नवीन भट्ट , रंजन बर्गली , रुचि गिरी गोस्वामी , विनीत अग्रवाल , विजय मनराल , युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत समेत जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।