अल्मोड़ाउत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

घर की दहलीज में खेल रहे गुलदार पर झपटा गुलदार, पिता की बहादुरी पर छोड़ कर भागा

ख़बर शेयर करें -

गंगोलीहाट। यहां जाखनी गांव में गुलदार ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को जबड़े में दबा कर भागने लगा। तभी बच्चे के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का पीछा किया और बच्चे को गुलदार के जबड़े से बचा लिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के जाखड़ी गांव में भगवान सिंह मेहता और उनकी पत्नी मकान के दो मंजिले में रहते हैं और रात 8:30 बजे के लगभग रसोई में खाना बना रहे थे और उनका 4 साल का बच्चा यश मेहता घर की दहलीज पर खेल रहा था कि तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें -  राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण: राष्ट्रपति मुर्मू ने हल्द्वानी से किया ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत

बच्चे को जबड़े में दबाकर भागने लगा तभी बच्चे के पिता की नजर गुलदार पर पड़ी और वो खूंखार गुलदार से भिड़ गए। तब गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। बच्चे के गर्दन और कान के पिछले हिस्से में गहरे जख्म हैं। बच्चे को गंगोलीहाट में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर हादसा — अनियंत्रित कार 200 मीटर गहराई में समाई, दो ने तोड़ा दम

वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार देखा गया था, और पहले भी गुलदार ने लोगों पर हमले किए थे जिसके बाद पिजड़ा लगाकर एक गुलदार को पकड़ लिया गया था, इस गुलदार को भी पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पर कार्रवाई, ग्राम प्रधान सस्पेंड
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24