उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

जमीनी को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से युवक घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की शहर में खूनी संघर्ष सामने आया है। यहां नगला इमरती गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस बीच एक पक्ष की ओर से तमंचे से की गई फायरिंग में राह चलते युवक को गोली लगी है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार प्रातः सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चल पड़े। इस दौरान एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली गोली सड़क से गुजर रहे एक युवक को जा लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। किसी ने घटना की सूचना युवक के परिजन और पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  एनआईटी पासआउट दिव्यांगना चंद्रा ने बच्चों को दिया करियर काउंसलिंग

सूचना पर पहुंची पुलिस और युवक के परिजनों ने उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि  नगला इमरती निवासी रजत के पैर में गोली लगी है। दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन सतर्क
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24