उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

 दुष्कर्म मामले में आरोपी का मुस्लिम समाज ने किया सामाजिक बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में 30 अप्रैल को 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के बाद समाज में आक्रोश व्याप्त है। घटना की निंदा करते हुए मुस्लिम समुदाय की संस्था अंजुमन इस्लामिया और स्थानीय मुस्लिम समाज ने आरोपी उस्मान का सामाजिक बहिष्कार करते हुए उसे समुदाय से बाहर कर दिया है। साथ ही, पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया गया है।

सोमवार को अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब शम्सी की अगुवाई में संस्था के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि आरोपी के अमानवीय कृत्य से पूरा समुदाय शर्मसार है।  उन्होंने कहा “गुनाह करने वाले का कोई धर्म नहीं होता,”। “ऐसे लोगों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है।”

यह भी पढ़ें -  2026 की नंदा राजजात यात्रा बनेगी वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव: मुख्यमंत्री धामी

संस्था ने ऐलान किया कि पीड़ित बच्ची के इलाज का सारा खर्च अंजुमन वहन करेगी। इतना ही नहीं, उसकी आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्था ने लेने का निर्णय लिया है। अंजुमन ने इसे केवल मानवीय कर्तव्य ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व बताया।

पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्थानीय लोग और समाज के प्रतिनिधि अब न्यायपालिका से मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः लावारिस कार से बरामद हुआ शव, जांच जारी

अंजुमन के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को एकजुट होकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ा होना चाहिए।

इस अवसर पर अंजुमन के महासचिव जमाल सिद्दीकी, अधिवक्ता सुहेल सिद्दीकी, पूर्व सदर फारूक अहमद, हारून खान पम्मी, रईस खान, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद आदिल सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बेटे ने मां पर किया तलवार से हमला, घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group