उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

अहम निर्णय- उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता कानून के ड्राफ्ट पर लगाई मुहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता कानून के ड्राफ्ट पर अपनी मुहर लगा दी है। रविवार शाम को हुई कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।

कैबिनेट ने यूसीसी ड्राफ्ट पर अपनी मुहर लगाई। इसके बाद अब 5 से 8 फरवरी तक आहूत होने वाले सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट रखा जाएगा। बता दें कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित कमेटी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट के दस्तावेज सौंपे थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अवैध विष संग्रहालय पर बड़ी कार्रवाई, 86 जहरीले सांप बरामद

इसके बाद से ही यह तय माना जा रहा है कि धामी सरकार यूसीसी को लागू कर देगी। इसे लागू करने से उत्तराखंड यूसीसी अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके लिए 24 घंटे के भीतर धामी मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक आहूत की गई। 

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24