राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन

नैनीताल: भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमित लोहानी एवं युवा नगर अध्यक्ष अफसर अली के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने न केवल श्रद्धा सुमन अर्पित किए, बल्कि समाज सेवा का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खष्टी बिष्ट ने राजीव गांधी को देश का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि वे सूचना एवं संचार क्रांति के जनक थे। उन्होंने 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया। साथ ही पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए।
बिष्ट ने कहा, “यदि आज राजीव गांधी जीवित होते, तो देश के युवाओं की दिशा और दशा कहीं अधिक मजबूत होती।” इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से आकाशदीप, नरेश पांडे, चंद्रवीर सिंह, रमेश कुमार, विश्वास नाथ, अफसर अली, सचिन कुमार, सौरभ, सुमित लोन, राहुल रावत, अमित कुमार, सैफ, नितिन शाह, हिमांशु मेहरा, पारस और पंकज आदि शामिल रहे।
ब्लड डोनेट करने के बाद सभी रक्तदाताओं को जूस और भोजन उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने सभी युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा की यह भावना अनुकरणीय है। वहीं रक्त संग्रह के लिए काशीपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम – वीर सिंह, शुभम, अभिषेक शर्मा, वसीम साबरी, बिशप और उषा मंडल – भी मौजूद रही और उन्होंने रक्तदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
