उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूनमौत

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, शव घर के बाहर छोड़ने पर हंगामा, हत्या का आरोप

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है। आरोप है कि केंद्र संचालक युवक का शव उसके घर के बाहर  छोड़ गए। जिससे परिजनों में आक्रोश है। आक्रोशित परिजनों का हंगामा किया है।

परिजनों ने केंद्र संचालकों पर उनके बेटे से मारपीट कर हत्या का अरोप लगाया। बताया जा रहा है कि टर्नर रोड निवासी देवानंद के बेटे सिद्धू को 22 मार्च को चंद्रबनी स्थित आराध्या फाउंडेशन नाम के केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां युवक की मौत हो गई  है। बताया जा रहा है कि केंद्र संचालक युवक का शव उसके घर के बाहर  छोड़ गए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस की कार्रवाई, लाखों की नगदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार

मृतक के शव पर पर चोटों के निशान भी हैं।  युवक का शव घर के बाद देखने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा किया। वहीं क्लेमेनटाउन पुलिस ने केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में भी सनसनी मच गई है। परिजनों संग स्थानीय लोग भी वहां एकत्रित हो गए। लोग सड़क जाम करने की जिद पर अड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पर्यावरण मित्रों को सरकार का दिवाली का बड़ा तोहफा

परिजनों ने केंद्र संचालकों पर उनके बेटे से मारपीट कर हत्या का अरोप लगाया। वहीं, मौके पर शव उठाने पहुंची एंबुलेंस को भी लोगों ने लौटा दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची है। स्वजनों की मांग है कि आरोपितों को यहां पर लाया जाए और डीएम घटना का संज्ञान लेकर नशा मुक्ति केंद्र को बंद करवाएं।

यह भी पढ़ें -  ओपन टू ऑल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ ने जीता खिताब
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24