उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा- प्रशासन ने सड़क से हटाए 35 परिवार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बुल्डोजर एक्शन हुआ है। रामनगर में मंडी समिति के बाहर सड़क पर बसे 35 परिवारों पर कार्रवाई की गई है। इन अतिक्रमणों को प्रशासन ने बुधवार सुबह  हटा दिया। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को 26 से 28 अगस्त तक अपना अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। 

प्रशासन की ओर से मुनादी कराई गई, जिसमें लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। इसके परिणामस्वरूप अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने निर्माण हटा दिए। मंगलवार की देर शाम तक अधिकांश लोग अपने अतिक्रमण हटा चुके थे। 

यह भी पढ़ें -  बर्फ से ढका उत्तराखंड, अब मौसम को लेकर आई बड़ी अपडेट

बुधवार सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, तो केवल एक अतिक्रमणकर्ता ही वहां मौजूद था। उसे भी प्रशासन ने हटा दिया। इसके बाद बुलडोजर की मदद से बाकी बचे अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क को साफ कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती रही, लेकिन किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति मुर्मु ने नैनीताल राजभवन के नये द्वार का किया उद्घाटन

नगर पालिका, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोनिवि और मंडी समिति के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिससे कि कार्रवाई सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, कई अफसरों के विभाग बदले!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group