उत्तराखण्डहल्द्वानी

ब्यूटी‌शियन कोर्स पूरा कर स्वरोजगार से जुडेंगी महिलाएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला उद्योग केंद्र व देवभूमि जनसेवा संस्था की ओर से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत 30 महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स कराया गया। दोहनिया कोटाबाग में तीन सप्ताह का यह प्रशिक्षण मुफ्त था। गुरुवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी रमेश भट्ट, वीडीओ गिरीश त्रिपाठी, वीपीडीओ भोपाल बिष्ट, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग एनपी टम्टा, देवभूमि जनसेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। संस्था के अध्यक्ष बिष्ट ने महिलाओं को सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस क्रम में जिला उद्योग केंद्र की ओर से भी रोजगार संबंधी योजनाएं बताई गईं। इस दौरान महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे अनुभव सांझा किए। नेहा सिंह ने महिला समूह से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर अलका पाल, जयललिता रस्तोगी, नीलम चमोला, काजल बधानी, दीपा, भावना, नेहा, राधा, निकिता आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन ने जनता को महंगाई और बेरोजगारी से जूझने के लिए छोड़ाः बिष्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24