उत्तराखण्डदेहरादूनसुसाइड

वन विभाग रेंज कार्यालय के कर्मचारी आवास के पास महिला ने की आत्महत्या 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वन विभाग रेंज कार्यालय आशा रोड़ी से क्लेमनटाउन थाना पुलिस को सूचना मिली की वन विभाग रेंज कार्यालय के कर्मचारी आवास के पास में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया की रेंज कार्यालय के सरकारी आवास वन दरोगा श्रीमती रोशन पत्नी अबरार के सरकारी आवास के बाहर निष्प्रयोज्य वाहन पिकअप की रेलिंग पर श्रीमती शबनम पत्नी राशिद द्वारा चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका का शव पिकअप वाहन कि रेलिंग पर ही लटका था। मौके पर स्थानीय लोगों एवं मृतिका के परिजनों से जानकारी की गई तो पता चला मृतिका अपनी ननद रोशन के साथ में पति व बच्चों सहित सरकारी आवास पर निवास करती थी, जिसे टीवी की बीमारी थी और वह दून अस्पताल मे भर्ती थी, जो कुछ समय पूर्व ही अस्पताल से घर वापस आई थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड के चलते प्रभावी रहेगा डायवर्जन प्लान

पुलिस के अनुसार मृतका कुछ समय से तनाव में थी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उक्त संबंध में मृतका के भाई जीशान निवासी नैटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा लिखित तहरीर दी गई की मेरी बहन को उसका पति राशिद और उसकी बहिन रोशन शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है ।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा दुर्घटनाः थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया पी एम रिपोर्ट मैं भी मृत्यु का कारण  फांसी आया है जिसके आधार पर मृतिका के पति और उसकी ननद रोशन के खिलाफ मृतिका  को आत्महत्या करने के लिए उकसाने तथा मजबूर करने पर धारा 306 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर हादसा- बस की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24