उत्तराखण्डदेहरादूनमौतसुसाइड

पंखे के कुंडे के में फंदा डालकर महिला ने की आत्महत्या, कारणों का पता लगा रही पुलिस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। क्लेमेंट टाउन  थाना  क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर में एक महिला ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर शव को कोरोनेशन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय पार्षद रमेश कुमार ने टेलीफोन के माध्यम थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस को सूचना दी कि सुभाष नगर गुप्ता स्टोर के पास किसी महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे में बने कुंडे से नीचे उतारा। मृतका की पहचान पुष्पा पत्नी राजेश बहादुर निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  करवाचौथ पर पत्नी को तोहफा देने के लिए बुजुर्ग से लूट, आरोपी गिरफ्तार

मौके पर जुटाई गई जानकारी में मृतका के पति ने बताया कि मृतका का वर्ष 2014 में विवाह हुआ था और उसे वर्तमान में कोई बच्चा भी नहीं था। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचित कर शव को कोरोनेशन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि महिला के द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई: बिना लाइसेंस के पटाखों का जखीरा जब्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24