उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौत

चीला हादसे में लापता महिला वन अधिकारी का शव मिला, मृतकों की संख्या पहुंची पांच

ख़बर शेयर करें -

रायवाला। चीला ऋषिकेश मार्ग पर सड़क दुर्घटना में लापता हुई महिला वन अधिकारी का शव चौथे दिन सुबह मिला है। शव को एसडीआरएफ ने बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इसके साथ ही इस हादसे में मृतकों की संख्या अब पांच हो चुकी है।

बता दें कि वाहन ट्रायल के दौरान दुर्घटना में सोमवार को दो वन क्षेत्राधिकारियों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला अधिकारी आलोकि तब से लापता चल रही थी। एसडीआरएफ लगातार गहन सर्च अभियान चलाए हुए थी। आज चौथे दिन सुबह करीब 7:15 बजे शव दिखने के बाद एसडीआरएफ ने बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। आपको बता दें कि स्व अलोकी राजाजी में वन्यजीव प्रतिपालक चीला के पद पर पोस्टेड थी।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर किया समाधान

स्व आलोकी श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली थी। उनके पति का दिल्ली में अपना क्लीनिक है। दो वर्ष पहले दोनो की शादी हुई थी। सोमवार को इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल रन के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वह गाड़ी से छिटक कर नहर में गिर गयी थी। उसके बाद एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में गहन सर्च अभियान जारी था। निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के मुताबिक शव को टीम ने आज सुबह बरामद कर लिया है। राफ्ट डालकर डीप ड्राइविंग टीम ने शव को बाहर निकाल कर स्थानीय लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपूर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  मजदूर के ऊपर आ गिरा भारी भरकम शीशा, दर्दनाक मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24