उत्तराखण्डदेहरादूनमौत

प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों की जान जा रही है। ताज़ा मामला हरिद्वार जिले का है, जहां प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तेज रफ्तार थार ने राहगीर को कुचला, हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, भोगपुर निवासी 22 वर्षीय आरती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शनिवार को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पहली डिलीवरी के दौरान आरती की तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण आरती की जान गई। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: पीएम मोदी के आगमन पर हाई सिक्योरिटी अलर्ट

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसी अस्पताल में पहले भी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group