उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम
जब प्रेमिका संग पति को रंगरेलियां मनाते देख फूट पड़ा पत्नी का गुस्सा

उत्तराखंड में पति-पत्नी और वो का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद वबंडर शुरू हो गया।
दरअसल यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर का है। यहां काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल का है, जहां कारोबारी अपनी दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती को लेकर पहुंचे थे।
पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो वह सीधे होटल जा पहुंची और पति को कमरे से बाहर निकालकर जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले जाया गया।
पुलिस ने देर रात हंगामे के चलते कारोबारी और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
