उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

पत्नी ने पति की कर दी निर्मम हत्या, ये रही वजह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के किरौली गांव में पत्नी ने पति की निर्मम हत्या कर दी। मामूली विवाद में तैश में आई पत्नी ने पति के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई ने भाभी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की रात की है। किरौली निवासी धीरेंद्र कांडपाल (43) और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आवेश में आकर पत्नी ने पति के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।

यह भी पढ़ें -  बदले मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तराखंड आपदा सर्वेक्षण रद्द, राहत कार्यों की समीक्षा

रविवार को मृतक के भाई बसंत कांडपाल ने कपकोट थाने में वारदात की जानकारी देते हुए भाभी मुन्नी देवी पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में धारा 304 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   फिर बिगड़ा मौसमः इस दिन तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24