उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड में 25 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपडेट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली,  और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बरसात बर्फबारी होने की संभावना जताते हुए राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है वही 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होगी

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 21 और 22 फरवरी को राज्य के मैदानी जनपदों घाटियों में कुछ स्थानों में अगले 1 से 2 दिनों के दौरान तापमान में तेजी से परिवर्तन होते हुए 18 डिग्री सेल्सियस तापमान या इससे अधिक रहने की संभावना बताई है मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में दिनचर परिवर्तन सर्दी और फ्लू के लक्षणों को और बढ़ा सकता है तथा राज्य के आंतरिक जनपदों के 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ के तेजी से पिघलने की संभावना बनती हुई दिख रही है जिस कारण हिमस्खलन के चलते राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है तथा कृषि और बागवानी क्षेत्रों को भी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने बांध.जलाशय के अधिकारी को सलाह दी है कि वह इस अवधि के दौरान स्थिति पर बारीकी से नजर रखे तथा उल्लेखित जनपदों में हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों को भी वाच करेंA

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में इन जगहों पर असुरक्षित महसूस कर रही बालिकाएं, अधिकारियों को सुनाई व्यथा

इस बीच मौसम विभाग ने 22 फरवरी से 24 फरवरी तक राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। उधर इस सोमवार को इस सीजन का महीने का सबसे अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा यानी कि 13 डिग्री दर्ज किया गया है लिहाजा राज्य के 8 जिलों में तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है एकाएक विभिन्न जिलों में 8 से 10 डिग्री तक तापमान बढ़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाके तो दूर पहाड़ों में भी तापमान एकाएक बढ़ रहा है सोमवार को मुक्तेश्वर में सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान बढ़ा टिहरी में भी 20.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया मसूरी में भी 21.9 डिग्री तापमान बढ़ा है।

यह भी पढ़ें -   युवक से मारपीट मामले में एसएसपी का एक्शन, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24