उत्तराखण्डदेहरादूननैनीतालमौसमसोशल

मौसम विभाग की चेतावनी- नैनीताल समेत इन जिलों में होगी हल्की बारिश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसंबर को कुमाऊँ मंडल के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में बर्फबारी की भी संभावना है। साथ ही चार और 5 दिसंबर को राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में सुबह के समय मध्य कोहरा छाने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच अन्य जनपदो में मौसम शुष्क रह सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आपदा से अब तक डेढ़ हजार से अधिक मकानों को नुकसान

इस बीच मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़, जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उधमसिंह नगर चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की बात भी कहीं साथ ही मौसम विभाग ने अल्मोड़ा में 0 9.2 मुक्तेश्वर में 08 नैनीताल ज्योलीकोट में 06.5 बाजपुर, गूलरभोज में 03.5 कालाढूंगी में 03 लोहाघाट और गंगोलीहाट में 02 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें -  दुराचार के आरोपी लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24