उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव, चार दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है, जबकि पहाड़ी इलाकों में 3500 मीटर से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 से 27 फरवरी तक अधिकतर जिलों में बारिश और हिमपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे तापमान में गिरावट की आशंका है और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौके पर मौत

इस दौरान, देहरादून के ऊंचे इलाकों के साथ उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   किशोरियों से मारपीट पर महिला आयोग ने लिया एक्शन

मौसम में इस बदलाव के कारण प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक पूरे राज्य में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, जिससे मैदानों से लेकर पहाड़ों तक ठंड बढ़ सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए मौसम के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें -  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group