उत्तराखण्डचम्पावतशिक्षा

मौसम अलर्ट- सुरक्षा की दृष्टि से इस जिले के मैदानी क्षेत्रों में स्कूलों में दो दिन का अवकाश

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे जनजीवन भी प्रभावित है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से चम्पावत जिले में प्रशासन ने मैदानी क्षेत्रों में स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। 

भारी बारिश के चलते तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) अंतर्गत जल भराव की समस्या तथा छात्र-छात्राओं व ननिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे ने इसके आदेश जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जारी आदेश के अनुसार तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा में 9 जुलाई (मंगलवार) एवं 10 जुलाई (बुधवार) को समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें -  ऑनलाइन एप से लालच देकर ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24