उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अलर्टः इन सात जिलों में बारिश, जारी हुई चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने 3 मार्च से बारिश के एक नए दौर की शुरुआत की चेतावनी जारी की है, और इसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस अलर्ट के तहत, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। देहरादून और टिहरी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हमलावर बाघ का आतंक समाप्त, ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

हाल ही में भारी हिमपात और माणा में हिमस्खलन जैसी घटनाओं से सीख लेते हुए प्रशासन ने फिर से पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम करना शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में वक्फ संपत्तियों का सर्वे और स्थिति के मूल्यांकन की तैयारी

माणा हिमस्खलन हादसे के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि फरवरी और मार्च में हिमस्खलन की संभावना बढ़ जाती है, और इसके मद्देनज़र आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एडवाइजरी जारी की गई है। बर्फबारी के कारण विद्युत और संचार व्यवस्था में आई रुकावटों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  मौसम का  बदला मिजाजः बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group