उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अलर्ट- उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24-48 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

 उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी  देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव ने दी पॉलिसी के अन्तिम प्रस्ताव भेजने की डेडलाइन

प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से  देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और  नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फर्जी आधार और वोटर आईडी सेंटर का भंडाफोड़

इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले तीन से चार दिन प्रदेश भर के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश से गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद, वाहन फंसे
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group