उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी, सावधानी जरूरी!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और पहाड़ी राज्य का मौसम लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा व्यवस्था में बीडी सिंह को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

राजधानी देहरादून में मौसम आंशिक रूप से बदली रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नदी में युवती का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। सके।

यह भी पढ़ें -  धराली की त्रासदी: ड्रोन, डिटेक्टर और खोजी कुत्तों से तलाश जारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group