उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है और इसके साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश और थंडरस्टॉर्म की गतिविधि हो सकती है।

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, हरिद्वार, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।

यह भी पढ़ें -  ‘साथी केंद्र’ का उद्घाटन: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब होगी और सुलभ

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 14°C तक रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः खंडहर में मिली एंबुलेंस ड्राइवर की सड़ी-गली लाश, सनसनी

प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी के चांगथांग में हाल ही में हिमस्खलन हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया है।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत से टिहरी तक विकास की रफ्तार तेज — सीएम धामी ने दी योजनाओं को हरी झंडी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group