उत्तराखण्डउधमसिंह नगरजन-मुद्देडवलपमेंटदेहरादूनराजनीति

वाह रे सिस्टम! विधायकों को मिलने वाले लैपटॉप में खर्च ‌दिए जनता के 3.37 करोड़

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के विधायकों को लैपटाॅप देने पर जनता के 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये खर्च हो चुके है। प्रत्येक विधायक को प्रत्येक कार्यकाल के पहले वर्ष में एक लैपटाॅप दिया गया है। कुछ वर्षों में प्रिंटर, वेब कैमरा तथा बैग भी उपलब्ध कराने की सूचना दी गयी है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत विधानसभा सचिवालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी सूचना से हुआ है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से विधायकों की सुविधाओं पर खर्च की सूचनायें मांगी थी। इसके उत्तर में अपील के उपरान्त विधानसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी/अनुसचिव मनोज कुमार ने अपने पत्रांक 146 दिनांक 9 मार्च 2023 से विधानसभा के सदस्यों को लैपटाॅप उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी सूचनायें उपलब्ध करायी गयी है।

यह भी पढ़ें -  श्री नंदा देवी और श्री रामलीला महोत्सव को सफल बनाने को मांगा सहयोग

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार राज्य गठन से पांचवी विधानसभा के सदस्यो तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये है जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है। विधानसभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार 2004 में रू. 58,66,588 रूपये खर्च करके 71 लैपटाॅप 82628 रू. प्रति लैपटाॅप की दर के उपलब्ध कराये गये जबकि 13208 रू. प्रति प्रिंटर की दर के 71 प्रिंटर भी 9,37,768 रू.खर्च करके उपलब्ध कराये गये। 

2007 में 71 विधायकों को 7019231रू. कीमत के लैपटाॅप टैक्स सहित रू. 51,83000 खर्च करके उपलब्ध कराये गये जबकि 8550 रू. की कीमत के प्रिंटर टैक्स सहित 6,31,332 रूपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये। वर्ष 2012 में 71 विधायकों को 59915 रू. कीमत का लैपटाॅप 1800 रूपये की कीमत का बैग तथा 4429 की कीमत का वेब कैमरा टैक्स सहित 49,26,385 रू. खर्च करके उपलब्ध कराये गये। 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने परिचालन केंद्र से जाने प्रदेश के हालात, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

2014 में 59390 रू. की कीमत के 3 लैपटाॅप टैक्स सहित 187078 खर्च करके 4965 कीमत के 3 प्रिंटर 14895 रूपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये। वर्ष 2017 में 71 विधायकांे को 64625-42 की कीमत के लैपटाॅप टैक्स सहित 54,14,917-88 खर्च करके तथा 8250 रू. कीमत के प्रिंटर टैक्स सहित 6,91,185 रू. खर्च करके उपलब्ध कराये गये।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- कार खाई में गिरने से दो युवतियों समेत तीन की मौत

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार पंचम विधानसभा (2022) के  सदस्यों को लैपटाॅप एवं प्रिंटर उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक विधायक के खाते में रू. 139000 स्थानांतरित कर दिये गये है। इस प्रकार 71 विधायकों के खाते में लैपटाॅप हेतु हस्तांतरित धनराशि की गणना 98 लाख 69 हजार रू. है। 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24