उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

वोट चोर गद्दी छोड़ो! – बढ़ते अपराधों पर हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का आक्रोश शनिवार को सड़कों पर साफ नजर आया। हल्द्वानी के बुध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा और विधायक सुमित हृदयेश ने की। प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विफल होने का आरोप लगाया और नारेबाजी करते हुए कहा, “वोट चोर गद्दी छोड़ो।” कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों को खुला संरक्षण दे रहे हैं, जिससे आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री उत्तराखंड की ओर कदम: नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़ें -  अपराध पर कसा शिकंजा: हल्द्वानी में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

विधायक सुमित हृदयेश ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “देवभूमि उत्तराखंड आज अपराधभूमि बनती जा रही है। अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक जोर-शोर से उठाएगी।

यह भी पढ़ें -  गुलदार बना आतंक! 55 वर्षीय किसान पर खेत में किया जानलेवा हमला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group