उत्तराखण्डएक्सीडेंटचम्पावतमौत

जंगल में घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया ‌निवाला, ग्रामीणों ने बरामद किया शव

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। यहां जंगल में घास लेने गई महिला को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट ‌उतार दिया। वह सरकारी स्कूल में भोजनमाता थी। खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने महिला का शव बरामद कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ सुबह 8 बजे जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने गई थी। इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। इसकी सूचना अन्य महिलाओं ने ग्रामीणों की दी। खोजबीन के बाद मटखानी के पास महिला का शव मिला।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दो बाइकों की जबर्दस्त भिड़ंत, पूर्व सभासद के बेटे की मौत

मृतका की दो पुत्रियों व दो पुत्र हैं। पुत्रियां स्नातक की छात्राएं हैं और दो पुत्रों में से एक ने बीए पास किया है, जबकि एक कक्षा 12 का छात्र है। घटना की सूचना पर बूम वन रेंजर गुलजार हुसैन व चल्थी चौकी पुलिस इंचार्ज सुंदर कोरंगा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया हैं और शव का पंचनामा भर कर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया जा रहा है। इधर घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   महिला पर धारदार हथियार से हमला, पति-पुत्र फरार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24