उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला गढ़वाल मंडल से सामने आया है, जहां देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रही इलेक्ट्रिक कार (नंबर T0425UK2936B) सात मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इतनी तेज टक्कर हुई कि कार का एयरबैग खुल गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें -  मधुबन आश्रम की भव्य जगन्नाथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान अभिषेक (25 वर्ष), पुत्र राजकुमार, निवासी आदर्श ग्राम कुम्हारवाड़ा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  पेट्रोल पंप के सामने गिरा ईंधन से भरा ट्रक, आग का खतरा देख दहशत में लोग

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से तेज गति से बचने और सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मेडिकल क्रांति: हर गांव तक पहुंचेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group