उत्तराखण्डदेहरादूनसुसाइड

उत्तराखंडः महिला का गंगनहर से शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक महिला का शव गंगनहर से बरामद हुआ है। उसने पांच दिन पहले पति के तीन तलाक देने के बाद आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और उसकी मां ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी साजिया की शादी नौ साल पहले खुशनूद नामक व्यक्ति से हुई थी, जो सफरपुर, कोतवाली गंगनहर का निवासी था। खुशनूद पहले से शादीशुदा था और उसके 10 बच्चे थे, जिनमें छह बेटियां और एक बेटा उसकी पहली पत्नी से थे, जबकि साजिया से तीन बेटे थे। यह जानकारी उसने साजिया से छिपाई थी, और जब साजिया को इसका पता चला, तो उसने विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में स्कूटी हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की मौत

इसके बाद से ससुराल वाले साजिया को परेशान करने लगे थे और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद साजिया मायके में रहने लगी थी। 30 मार्च को उसका पति खुशनूद उसे वापस घर ले आया, लेकिन अगले ही दिन फिर से साजिया की पिटाई की और उससे एक लाख रुपये लाने के लिए कहा। जब साजिया ने इंकार किया, तो पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप, हाईकोर्ट के आदेश से मतदान बहाल

साजिया के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति खुशनूद और अन्य ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उसी दिन से साजिया की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसका शव मोहम्मदपुर झाल के पास बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने पहले ही पति खुशनूद और उसके पांच अन्य रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधान सभा सत्रः 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश, कार्यवाही स्थगित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group