उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः बाघ के हमले में महिला की गई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और शनिवार रात पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र के जमुण गांव में एक और दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी और घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की।

विधायक ने लिखा, “मन बहुत व्यथित है। विकासखंड नैनीडांडा के ग्राम जमुण में बाघ ने एक महिला को निवाला बना लिया है।” उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतक महिला के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और साथ ही कॉर्बेट पार्क के निदेशक से इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, आग से मची अफरा-तफरी

यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर में काम कर रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला किया। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि हमलावर बाघ था या गुलदार। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे पौड़ी जिले के कई इलाके वन्यजीवों के लिए खतरनाक हो गए हैं, जो मानव जीवन के लिए जोखिम पैदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी 

भा.ज.पा. विधायक दिलीप रावत ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र से पहले कहा था कि वह तब तक सदन में नहीं जाएंगे, जब तक वनाधिकार पर चर्चा नहीं कराई जाएगी। विधायक ने इसे उत्तराखंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए इस पर गंभीर चर्चा की आवश्यकता जताई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः भाजपा छोड़ कई लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group