उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः विजिलेंस ने रिश्वतखोर नाजिर को रंगेहाथ पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। टिहरी जिले की तहसील धनोल्टी में तैनात नाजिर वीरेंद्र सिंह कैन्तुरा को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसकी पत्नी द्वारा खरीदी गई जमीन की दाखिल-खारिज प्रक्रिया में सही रिपोर्ट लगाने और नाम चढ़ाने के बदले में घूस की मांग की थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम बदलेगा रुख: चार दिन झमाझम बारिश

विजिलेंस की टीम को इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ट्रैप टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को तहसील धनोल्टी के कार्यालय से घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के घर और अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी की, जहां उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है। विजिलेंस निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफल ऑपरेशन के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दी नसीहत

विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करता है, तो इसकी सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर तुरंत दें।

यह भी पढ़ें -  कारोबारी के घर से 90 लाख की चोरी का खुलासा, बेटी और दामाद गिरफ्तार

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group