उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंडः बाहरी राज्यों से आई दो महिलाएं कोविड पॉजिटिव, विभाग सतर्क

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। राज्य में दो महिलाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। दोनों संक्रमित महिलाएं हाल ही में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंची थीं — एक महिला बेंगलुरु से जबकि दूसरी गुजरात से ऋषिकेश आई थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमितों में एक एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर हैं, जिनकी तबीयत सामान्य है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी महिला, जो एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गुजरात से ऋषिकेश पहुंची थीं, पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुष्कर्म मामले में आरोपी के बेटे के खिलाफ कोर्ट का बड़ा फैसला, विभागीय टिप्पणियाँ हटाईं

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि दोनों महिलाओं की ट्रैवल हिस्ट्री रही है और लक्षण दिखाई देने पर उनकी कोविड जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक किसी भी स्थानीय संक्रमण (लोकल ट्रांसमिशन) का मामला सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः कार खाई में गिरने से युवक की मौत, तीन घायल

डॉ. टम्टा ने आम जनता से अपील की है कि लापरवाही न बरतें और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और हाथ धोने जैसे बुनियादी नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने के संकेत, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group