उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंडः इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सचिवालय में वार्षिक स्थानांतरण नीति 2025 को लागू करने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों को देखते हुए राज्य सरकार ने फिलहाल इस नीति को लागू करने की प्रक्रिया रोक दी है। सत्र के दौरान प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए, इस उद्देश्य से बड़े पैमाने पर तबादलों से बचा गया है।

इस बीच सचिवालय प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 1 अगस्त को जारी आदेश के तहत कई अधिकारियों को उच्च पदों पर पदोन्नति दी गई है। सुनील सिंह को संयुक्त सचिव से अपर सचिव, अर्पण कुमार राजू और अनिल जोशी को उपसचिव से संयुक्त सचिव बनाया गया है। वहीं, सुभाष चंद्र, प्रीति तिवारी और देवेंद्र सिंह को अनु सचिव से उपसचिव पद पर प्रमोशन मिला है। अनुभाग अधिकारियों में भवानी राम आर्य, नवल किशोर ओझा, विमल चंद्र भट्ट और संदीप शर्मा को अनु सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड उच्च न्यायालय का निर्देश: बिना पंजीकरण मदरसों को खोलने पर शर्तें लागू

गौरतलब है कि इस बार विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक प्रस्तावित है। ऐसे में सचिवालय में व्यापक स्तर पर स्थानांतरण करने से सत्र की तैयारियों पर असर पड़ सकता था। इसीलिए स्थानांतरण नीति को लागू करने की प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पुलिस-गिरोह की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक घायल

हालांकि सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण नीति 2025 के तहत जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अनिवार्य स्थानांतरण की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी तैयार हो चुकी है। विधानसभा सत्र के बाद सचिवालय में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  खटीमा को मिली शिक्षा की नई उड़ान, खुला आधुनिक केंद्रीय विद्यालय

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group