उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव के बाद अब लहबोली गांव के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक मन्नाखेड़ी गांव का निवासी है। इससे पहले दो दिन पहले इसी क्षेत्र में एक अन्य युवक आकाश का शव भी संदिग्ध हालात में पाया गया था। दोनों मृतक गहरे दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं और मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने जनजाति समाज के विकास के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स का किया शुभारंभ

मंगलौर कोतवाली के अनुसार, 18 सितंबर गुरुवार को 30 वर्षीय आकाश पुत्र मनु राम का शव गांव के पास खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था।

इसी प्रकार, 20 सितंबर शनिवार को 25 वर्षीय शुभम का शव लहबोली गांव के जंगल में पाया गया। शुभम शुक्रवार की शाम से लापता था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनकी हालत अत्यंत खराब थी।

यह भी पढ़ें -  एक और हादसाः बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि फिलहाल यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी। इस घटना ने मन्नाखेड़ी गांव समेत आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना दिया है। पुलिस हर संभावना को ध्यान में रखकर मामले की तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें -  धामी का डिजिटल धमाका: "हैलो हल्द्वानी" ऐप से बदलेगी उत्तराखंड की शिक्षा की तस्वीर!

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group