उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः किशोरी के लापता होने से बवाल, दो समुदायों में पथराव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड  में एक हिंदू नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद गंभीर तनाव और बवाल मच गया। हरिद्वार जिले के लक्सर में लड़की के अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर लगते ही स्थिति बेकाबू हो गई। हिंदू संगठन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच पथराव की घटना हुई और माहौल पूरी तरह से उग्र हो गया। पुलिस ने मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में किया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। फिलहाल, किशोरी और अपहरणकर्ता की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, 7 फरवरी को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक हिंदू परिवार की नाबालिग लड़की शाम के वक्त अचानक गायब हो गई। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फिर गांव के एक व्यक्ति ने परिवार को सूचित किया कि दूसरे समुदाय के युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बजट सत्र: भुवन कापड़ी ने कंबल ओढ़कर जताया विरोध

9 फरवरी को जब हिंदू संगठनों को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस के साथ गांव का दौरा किया और जानकारी इकट्ठा करने लगे। इसी दौरान, दूसरे समुदाय के लोग हिंदू संगठन और पुलिस पर पथराव करने लगे, जिससे तनाव और बढ़ गया। दोनों समुदायों के बीच पथराव की घटना ने गांव में हिंसा का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। इसके साथ ही, गांव में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 609 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, किया ये आह्वान

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और यदि रविवार शाम तक उनकी बेटी बरामद नहीं होती, तो वे आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने इस मामले पर कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और किशोरी को सुरक्षित ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित वाहन ने बालिका को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group