उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने किया 13 पुलिसकर्मियों का तबादला

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में पुलिस महकमे में सुधार की दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने गुरुवार को कोतवाली पटेलनगर का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था और कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही या शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून, नैनीताल और कोटद्वार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएसपी अजय सिंह ने चौकी आईएसबीटी में तैनात 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही दो उप निरीक्षकों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बनेगा आधुनिक महिला पुनर्वास केंद्र, मंत्री रेखा आर्या ने किया निरीक्षण

एसएसपी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर और उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर के पद पर नियुक्त किया है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी एवं जनोन्मुखी बनाया जाए।

यह भी पढ़ें -  मंगेतर के प्रेम विवाद ने खोला खतरनाक पन्ना, युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group