उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

अलर्ट पर उत्तराखंड: कहीं ऑरेंज, तो कहीं येलो खतरे की घंटी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में हालात बिगाड़ दिए हैं। मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में बारिश का दौर और तेज हो सकता है। विभाग ने मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  मां नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां तेज़, मुख्यमंत्री धामी भी होंगे शामिल

देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक रोहित थपलियाल के अनुसार, 10 अगस्त तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  वोटर लिस्ट में फर्जी नामों पर हाईकोर्ट गंभीर, जानें क्या कुछ कहा

विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की भी आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी डिग्री से ली थी शिक्षक की नौकरी, अब होगी जेल की सजा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group