उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंडः बारिश और बर्फबारी से राहत के आसार नहीं

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड का असर और बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि धूप निकलने पर हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। प्रदेशवासियों को अभी बारिश और बर्फबारी से राहत मिलती नहीं दिख रही, और मौसम विभाग ने आज फिर से प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है, हालांकि किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षकों ने छात्राओं से कर डाली छेड़छाड़, डराने-धमकाने का भी आरोप

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा, लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें -  राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, इतने परीक्षार्थी नदारद

बीते दिनों, केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई। जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद सुंदर दृश्य दिखाई दे रहे हैं। इस लंबे समय बाद हुई बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं। वे इसे अपनी फसलों के लिए फायदेमंद मान रहे हैं, क्योंकि बारिश और बर्फबारी से जमीन को नमी मिल रही है, जो फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद को जन्म दे रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः लॉकडाउन में मोहब्बत ने पलट दी नेता की जिंदगी, भाई ने घर से निकाला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group