उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः किराए के मकान में चल रहा था जिस्म का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से दो महिलाएं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया, जबकि रैकेट का मुख्य सरगना राजकुमार फरार हो गया।

यह कार्रवाई देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर  विकासनगर क्षेत्र में की गई। उनके निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हरबर्टपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5, सोनिया बस्ती स्थित मकान पर देर रात छापा मारा।

यह भी पढ़ें -  जिप्सी-टेंपो की ओवरटेकिंग से पलटी बस, सांसत में पड़ी यात्रियों की जान 

पुलिस को मौके से नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त स्थान पर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस ने बताया कि यह मकान राजकुमार निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर द्वारा किराए पर लिया गया था।

जांच में सामने आया है कि रैकेट का संचालन राजकुमार का केयरटेकर जय नारायण शर्मा, निवासी उत्तरकाशी द्वारा किया जा रहा था। वह ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर महिलाओं की बुकिंग करता था और फिर तय कमरे में बुलाकर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाता था। जय नारायण ही पूरे नेटवर्क की डीलिंग, भुगतान और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! मौसम विभाग का चार दिन का अलर्ट

गिरफ्तार अभियुक्तों में जय नारायण शर्मा निवासी उत्तरकाशी (मुख्य केयर टेकर), हरि किशोर निवासी विकासनगर, विक्की निवासी हरबर्टपुर, आंचल निवासी बनारस हालिया पता यमुनानगर हरियाणा सिमरन चौधरी निवासी गाजियाबाद, राजकुमार निवासी बाल्मीकि कॉलोनी विकासनगर शामिल है। 

छापेमारी करने वाली टीम में निरीक्षक हरिओम राज चौहान, उप निरीक्षक संदीप पवार, बबीन सिंह, रचना डोभाल, देवेंद्र सिंह, प्रदीप रावत, आरती और राजेंद्र बर्थवाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी की सख्तीः बिना परमिट और बीमा वाली स्कूल बसों पर कसा शिकंजा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group