उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मतदाता सूची जारी, ऑनलाइन देखें अपना नाम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज़ी से अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। अब मतदाता अपना नाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी दी कि आयोग के पोर्टल पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से कोई भी मतदाता आसानी से यह जान सकता है कि उसका नाम सूची में शामिल है या नहीं।

यह भी पढ़ें -   एसएसपी ने पुलिस महकमे में‌ किया बड़ा फेरबदल

यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो वह निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में जाकर संबंधित प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है।

सचिव ने बताया कि राज्य में घर-घर सर्वेक्षण के उपरांत 17 जनवरी 2025 को पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके पश्चात छूटे हुए नामों को शामिल करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान भी चलाया गया।

यह भी पढ़ें -  बाबा केदार के दर्शन के साथ राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

यह अभियान 1 मार्च से 22 मार्च तक चला, जिसके अंतर्गत हरिद्वार को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवार बैठकें आयोजित कर मतदाताओं के नाम जोड़े गए। सचिव ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार जिले में यह प्रक्रिया लागू नहीं की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे चुनाव से पूर्व अपना नाम सुनिश्चित रूप से जांच लें, ताकि मतदान के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें -  मुर्गी पालन से सशक्त हुई रीता देवी, अब कर रही नियमित आमदनी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group