उत्तराखंडः नहर में नहाते समय किशोर की मौत

उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राजधानी दून केजौलीग्रांट के कालूवाला क्षेत्र में सौंग नदी पर बनी सिंचाई नहर के हेड पर नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अठूरवाला निवासी अनुज नेगी (16 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह अनुज अन्य युवकों के साथ नहर में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहराई में चला गया और डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। राहत एवं बचाव टीम ने किशोर को नहर से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डोईवाला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कालूवाला क्षेत्र के प्रशासक पंकज रावत ने बताया कि यह सिंचाई नहर हेड करीब दो वर्ष पूर्व सौंग नदी पर बनाया गया था। यहां से आसपास के क्षेत्रों की कृषि भूमि को पानी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में यह स्थान स्थानीय लोगों के लिए नहाने का प्रमुख स्थल बन गया है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुज के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान है कि सिर पर चोट लगने से भी उसकी मृत्यु हुई होगी।
