गौलापार में उत्तरायणी कौतिक मेला 14 को, तैयारी शुरू
हल्द्वानी। उत्तरायणी कौतिक मेले का आयोजन गौलापार में 14 जनवरी को किया जाएगा। इसमें झोड़ा व छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को लुभाएगा। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उत्तरायणी कौतिक मेला बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेेखा तय की गई। तय किया गया कि मेले को कुमाऊंनी परंपरा के साथ मनाया जाएगा। सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में स्थानीय बैंक्वटल हॉल में होने वाले इस मेले में कुमाऊंनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इसके अलावा मेले में क्षेत्र के नन्हे-मुन्हे बाल कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाये जाएंगे। साथ ही कुमाउंनी व्यंजनों के साथ ही अनेक स्टाल भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे।
बैठक में मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी करने की जोर दिया गया। कहा गया कि मेले को भव्य व आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में ग्राम प्रधान खेड़ा लीला बिष्ट, क्षेत्र सदस्य विद्या लोसाली, ग्राम प्रधान हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत, दीपक चौसली, आनंद बिष्ट, अर्जुन, भगवान संभल, हेमंत बगड्वाल, कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष योगेश तिवारी, महेंद्र बिष्ट समेत क्षेत्र के कई समाजसेवी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।