उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः यहां भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला गढ़वाल मंडल का है। यहां चमोली के डुमक गांव में एक भालू ने दंपती पर हमला कर दिया, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, सुबह मवेशियों के लिए घास लेने निकले सुंदर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी पर अचानक भालू ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  जब युवा सितारे खेलेंगे मैदान पर: मिनी स्टेडियम में धमाकेदार फुटबॉल मुकाबले शुरू

पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन्य जीवों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  अब सफर होगा सस्ता, सुरक्षित और स्मार्ट — हल्द्वानी को मिली सिटी बस सेवा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group