उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला राजधानी देहरादून का है, जहां गुरुवार सुबह कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी चौक के पास एक दर्दनाक दुर्घटना में 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सवाई, तहसील कालसी निवासी स्वराज सिंह चौहान आईएसबीटी के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी चंडीगढ़ जाने के लिए बस स्टैंड से निकल रही चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग बस के आगे वाले टायर के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः पॉस्को मामले में पत्रकार पर जांच के झटके, आयुक्त ने लिया कड़ा फैसला

हादसे के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस चालक को हिरासत में ले लिया। वाहन को भी पुलिस ने सीज़ कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  एक मौका और बना भविष्य: उत्तराखंड में सुधार परीक्षा के नतीजे घोषित

सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावटखोरों पर सख्त शिकंजा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group